सुरेश चव्हाणके 28 अगस्त से रात 8 बजे नौकरशाही जिहाद नाम से एक कार्यक्रम का प्रसारण करने वाले थे लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके प्रसारण पर रोक लगा दी है। जस्टिस नवीन चावला ने यह आदेश दिया है। इसे लेकर जामिया मिल्लिया इसलामिया के छात्रों की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी।
पत्रकारिता की आड़ में समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के आरोपों का सामना कर रहे सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हाणके को शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है।
बीते तीन दिनों से सुरेश चव्हाणके का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए इसे नौकरशाही जिहाद का नाम दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस ट्वीट में उन्होंने यह वीडियो जारी किया है, उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को भी टैग किया है।
Delhi High Court issues notice in petition against @SudarshanTVnews 's show on muslim clearing the UPSC examinations.
— Bar & Bench (@barandbench) August 28, 2020
Delhi HC stays the telecast of the show as in interim measure. #BindasBol #SudarshanNews pic.twitter.com/ayDG5qGbrm
0 Comments